Saturday, December 1, 2012

Posters abound

कैडबरी की मिठास जो मुह मैं घुल जाए 
कोला की ठंडक जो दिल मैं उतर आए 
सर्फ की धुलाई से सारे दाग धुल जाए 
फेयर एंड लवली  से रूप निखर आए 
बाटा के जूते और टाटा की कार 
चारो तरफ है पोस्टरों की भरमार 
इस साबुन से निखार, आये जवानी पर बहार 
एक गोली से भागे सर्दी, सरदर्द और बुखार 
एक ताज़गी भरी चाय से बन जाए परिवार 
एक कप कॉफ़ी से मिल जाए बिछड़े यार 
टीवी पर चलता रहता है दिन भर 
आपकी त्वचा आपके बाल 
हर प्रोडक्ट मैं होता है 
खाद्य पदार्थो का इस्तेमाल 
सड़क पर फिल्मो के पोस्टर 
देश का हाल बताते हैं 
जिस्म, जब तक है जान, Oh! My God
Dirty Picture, हेरोइन दिखाते है 
इस पर भी जी न भरे आपका सरकार 
नेट पर आए, यहाँ भी पोस्टरों का भरमार 

No comments:

Post a Comment